जयपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । इतिहास में पहली बार ज्योतिष अखाड़ा परिषद एवं ज्योतिष समाज की प्रमुख पीठ की स्थापना जयपुर से होने जा रही है जिसकी घोषणा 27 जुलाई को ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। कार्यक्रम में ग्यारह सौ ज्योतिष विद्वानों का सम्मान होने जा रहा है।
रघुनाथ धाम ज्योतिष एवं आध्यात्म शोध संस्थान के स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि इतिहास में पहली बार ज्योतिष अखाड़ा परिषद एवं ज्योतिष समाज की प्रमुख पीठ की स्थापना जयपुर से होने जा रही है जिसकी घोषणा 27 जुलाई को ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। यह महाकुंभ वैशाली नगर में स्थित निजी होटल के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस ज्योतिष महाकुंभ कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लाल किताब विशेषज्ञ और वशिष्ट ज्योतिष के रचेता जीडी वशिष्ठ, टोंक निवासी पर्चा विशेषज्ञ ज्योतिष अचार्य राजकुमार शर्मा, वैदिक कुंडली विशेषज्ञ देवज्ञ अनिल वत्स जयपुर से ज्योतिषाचार्य पंडित राज शर्मा, दिल्ली से प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अजय भांबी, इंदौर के सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य दिनेश गुरुजी, सामुद्रिक विज्ञान और नष्टजातकम् के विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य कैप्टन लेखराज शर्मा, दिल्ली के सुप्रसिद्ध कर्मकांड विशेषज्ञ ज्योतिष आचार्य शुभेष शर्मन, ज्योतिष आचार्य डॉक्टर नंदकिशोर पुरोहित, दिल्ली फ्यूचर पॉइंट के संस्थापक अरुण बंसल, ज्योतिष आचार्य सुरेश आर शर्मा, मेडिकल साइंस एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर मोनिका करण, ज्योतिष आचार्य बाबूलाल साहू, ज्योतिष आचार्य अजय जौरही, प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित एस के जोशी, केपी प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ ज्योतिष आचार्य विक्रम जैन, बाबा महाकाल के पुजारी दिनेश शर्मा, हस्तरेखा विशेषज्ञ अभिमन्यु पाराशर, टैरो कार्ड रीडर आशिमा कोहली, वैदिक कुंडली ज्योतिष आचार्य अल्पना मिश्रा, भैरव उपासक तंत्र स्पेशलिस्ट ज्योतिषाचार्य रविंद्र आचार्य महाराज, ज्योतिषाचार्य इन्दु तांत्रिक, भागवत आचार्य काम्या प्रिया, भागवत आचार्य पंडित आराध्या दीदी, भागवत आचार्य साध्वी पीतांबरा देवी, भागवत आचार्य शिवानी शुक्ला, साध्वी निहारिका देवी, साध्वी कृष्णा शुक्ला, साध्वी सत्यचार्य देवी, साध्वी प्रेरणा बृजवासी, भागवत आचार्य साध्वी सीमा सिद्ध किशोरी, भागवत आचार्य लक्ष्मी रामायणी, भागवत आचार्य चंद्र प्रकाश शास्त्री, भागवत आचार्य भागेंद्र व्यास, भागवत आचार्य देवेंद्र शर्मा, सहित देश भर के करीब ग्यारह सौ नामचीन भागवत आचार्य,ज्योतिषाचार्य सहित कई विद्वान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और संस्था के तत्वावधान में सभी विद्वानों को संस्था का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ज्वालापुर में गंगनहर में मासूम बहा, मां बचाई गई, तलाश जारी
वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय संकल्प में छत्तीसगढ़ की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री
समाज कल्याण मंत्री इंद्राज ने फूल बरसाकर किया कांवड़ियों का अभिनंदन
युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जेडीए द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का पेच रिपेयर:जेडीए आयुक्त आनंदी
मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब कोई अच्छी दवाई दे दीजिए