देहरादून, 19 अप्रैल . उत्तराखंड के चमोली जिले में गोपेश्वर स्थित बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के समीप शुक्रवार शाम एक कार गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है.
चमोली जिले में आज हुए एक सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतक परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.
जानकारी के अनुसार कार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटकर दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव जा रही थी. इसी दरमियान कार अनियंत्रित होकर लगभग तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में पांच लोग सवार थे. सभी गोलिम गांव के रहने वाले थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है. क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से राहत, बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.———
/ राजेश कुमार
You may also like
12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, 'कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव'
सीएमजी का मलेशियाई प्रधानमंत्री से विशेष साक्षात्कार
ओडिशा : नवीन पटनायक 9वीं बार चुने गए बीजेडी के अध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने दी बधाई
डीसी के खिलाफ चार विकेट चटकाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा,'आज मैंने अपनी यॉर्कर पर भरोसा किया और यह बढ़िया रहा'
मकोका मामले में नरेश बाल्यान को राहत नहीं, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत