— मीरजापुर में अनोखा प्रेम त्रिकोण
मीरजापुर, 24 मई . जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे की दो प्रेमिकाएं आमने-सामने आ गईं. खास बात ये रही कि इनमें से एक प्रेमिका गैर समुदाय से थी और दूसरी वही लड़की थी जिससे युवक की शादी तय हुई थी.
युवक का कई वर्षों से सोनभद्र जिले की रहने वाली एक गैर समुदाय की लड़की से प्रेम संबंध था. दोनों शादी का वादा कर चुके थे, लेकिन युवक के परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक ने अपने ही समुदाय की एक दूसरी लड़की से संबंध बना लिया और उसी से उसकी शादी 25 मई को तय कर दी गई.
शादी की तैयारियों के बीच शुक्रवार की शाम गैर समुदाय की प्रेमिका अचानक युवक के घर पहुंच गई. प्रेमिका ने युवक के परिवार से सवाल-जवाब किए और शादी रोकने की मांग की. जब इस बात की भनक युवक की होने वाली दुल्हन को लगी, तो वह भी शनिवार की सुबह युवक के घर पहुंच गई. दोनों लड़कियों को आमने-सामने देख परिवार वालों के होश उड़ गए.
स्थिति तनावपूर्ण होते देख परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लड़कियों और युवक को लेकर राजगढ़ थाने पहुंची, जहां दिनभर चली पंचायत और समझाने के बाद गैर समुदाय की प्रेमिका वापस लौट गई.
फिलहाल मामला शांत हो गया है और युवक की शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 25 मई को उसी की जाति की लड़की से होगी.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड