Next Story
Newszop

(अपडेट) मप्रः बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Send Push

भोपाल, 20 मई . मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलालकसा जंगल में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए, लेकिन उनके ठिकाने से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है. नक्सलियों की तलाश में पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है.

जानकारी के अनुसार, लांजी थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी डाबरी में मंगलवार को जीआरबी डिवीजन के 10-15 नक्सलियों की सूचना मिली थी. इस पर हॉकफोर्स, सीआरपीएफ बी 207 और कोबरा की 12 टीमों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया. दोपहर करीब दो बजे हॉकफोर्स की टीम बिलालकसा जंगल में पहुंची. वहां मौजूद सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस टीम पर 20-30 राउंड फायरिंग की. जवानों ने पत्थर और पेड़ों की आड़ लेकर जवाबी फायरिंग की. इसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में किसी पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना के बाद क्षेत्र में बड़ा सर्चिंग अभियान चल रहा है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के इस्तेमाल की सोलर प्लेट, दैनिक उपयोग की सामग्री और दवाइयां बरामद की हैं. पुलिस थाने में नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now