-निर्माण एजेंसी को दिए दिश-निर्देश
ग्वालियर, 27 जून (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के जौरासी में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। शासन द्वारा इसके लिये 8 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। अम्बेडकर धाम में डिजिटल लाइब्रेरी, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को अम्बेडकर धाम निर्माण कार्य का अवलोकन किया और निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार एवं एसडीएम दिव्यांशु चौधरी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विवेक कुमार ने जौरासी हनुमान मंदिर के समीप निर्मित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों द्वारा निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रोजेक्ट अधिकारी ने बताया कि अम्बेडकर धाम के लिये शासन द्वारा 8 करोड़ रुपये की धनराशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही अम्बेडकर धाम में डिजिटल म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में लगभग 5 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि निर्माण कार्य पर व्यय की गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Sabih Khan sebagai : मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान बनेंगे Apple के नए COO, जानें इनका प्रेरणादायक सफर
नामीबिया में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, दी गई 21 तोपों की सलामी
असम की आत्मनिर्भरता योजना में स्थानीय उद्यमियों की चुनौतियाँ
प्रशासन के हाथ खड़े होते ही गांव ने थामी कमान! खुद के पैसों से मंगाई JCB, खनन माफिया को सीधी टक्कर
भारतीय तटरक्षक बल में सहायक कमांडेंट पदों के लिए भर्ती 2025