जोधपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती सांगरिया पुल के पास में एक युवक का रक्तरंजित शव मिला। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। शरीर पर चोटों के निशान मिले है। जोकि गिरने या हमले के हो सकते है। हालांकि मृतक के चाचा की तरफ से हत्या में रिपोर्ट दी गई है। मृतक चुरू जिले का रहने वाला था।
कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया- राजगढ़ के महलाना दिखनादा निवासी हरिसिंह पुत्र गुगन सिंह ने हत्या की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि उनका भतीजा विजय कुमार (30) पिछले कुछ समय से जोधपुर में रहकर एक पैकिंग फर्म में काम करता था। 5 जुलाई की सुबह चाचा हरिसिंह को सूचना मिली कि विजय कुमार की मौत हो गई है। इस पर वे अपने गांव से 4-5 अन्य लोगों के साथ सुबह करीब 10 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुए और दोपहर 3 बजे यहां पहुंचे। यहां सांगरिया पुल से कुछ दूरी पर स्थित उसकी फर्म के नजदीक चार-पांच दुकान छोडक़र एक दुकान के सामने विजय कुमार का शव पड़ा था, जिसके सिर पर चोट, कान, मुंह और नाक से अत्यधिक खून का रिसाव और एक पैर मुड़ा हुआ था। पुलिस इसमें हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मृतक अविवाहित था। आरंभिक जांच में यह भी पता लगा कि वह किसी महिला के संपर्क में था। वह बाड़मेर में भी काम कर चुका है और वहां पर लोगों को अपनी पत्नी बताता था। वह जोधपुर में कुछ समय पहले ही यहां मजदूरी के लिए आया था और पैकिंग के कार्य में लगा हुआ था। वह छुटकर मजदूरी करता था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Aadhar Update 2025: अब आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर बदलें घर बैठे! जानिए नया नियम
कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना 2027 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी: सोनोवाल
50 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सीटू ने किया प्रदर्शन
ननिहाल से वापस लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, जगह-जगह होगा स्वागत
जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्बहाली में देरी पर भड़का मिशन स्टेटहुड, मोदी-उमर समेत 90 विधायकों की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल