जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कंसल्टेंट कंपनी के कंसल्टेंट रहे राजेन्द्र कुमार चावला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में राज्य सरकार व 6 अन्य से जवाब मांगा है। न्यायाधीश अवनीश झिंगन व न्यायाधीश भुवन गोयल की खंडपीठ ने शोभा चावला की अपील पर यह आदेश दिया।
अपील में अधिवक्ता सौरभ प्रताप सिंह चौहान ने कोर्ट को बताया कि अपीलार्थी के पति राजेन्द्र कुमार चावला की 26 अगस्त 2021 को वैशाली नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। चावला एनएचएआइ के फुट ओवर ब्रिज निर्माण से सम्बन्धित मामले में स्वतंत्र इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे थे। निर्माण से सम्बन्धित विवाद को लेकर बैठक जयपुर स्थित वैशाली नगर में हुई, इसके बाद दो अज्ञात लोगों ने चावला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में जिन लोगों को पकड़ा गया, उन्हें 13 अगस्त 2024 को जयपुर महानगर-द्वितीय के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-8 ने बरी कर दिया। इसे अपील में चुनौती दी गई।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
विश्व कश्मीरी समाज ने कश्मीर पर्यटन पर शुभेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की
खटाना ने उरी में विशाल रैली में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर कश्मीरी युवाओं को पटरी से उतारने का आरोप लगाया
दमोह : शिव लिंग चबुतरे के पास गाय के अवशेष मिलने से हिन्दुवादी संगठनों में भारी आक्रोश
सावन के पहले सोमवार को अजमेर–पुष्कर में शिव भक्ति की गूंज, सहस्त्रधाराओं से गूंजे मंदिर
गदंगी फैलाने वालाें पर सख्त, हेरिटेज निगम ने दो दिन में 1.10 लाख रुपये का केरिंग चार्ज किया वसूल