गौतम बुद्ध नगर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर के सेक्टर 24 के पास एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर-43 के पास सर्विस रोड पर उलटी दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार बड़े नाले में जा गिरी. इस दौरान कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे. दोनों को मामूली चोट आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday रात करीब 9:30 बजे के करीब एक टाटा पंच कार उल्टी दिशा से सर्विस रोड पर आ रही थी. अनियंत्रित होकर कार नाले में जा गिरी. हादसे में कार मे सवार विवेक नयन पुत्र विकास सिंह व एक महिला को मामूली चोट लगी है. उन्होंने बताया कि कार को हाइड्रा की सहायता से बाहर निकलवाया गया है. कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था. उन्होंने बताया कि यातायात को सामान्य रूप से संचालित कर दिया गया है. इस बीच घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लाेगों को मौत, पांच घायल
देवासः भूमि अधिग्रहण के विरोध में 17 दिन से अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर` ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी` से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश