मथुरा, 22 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वृंदावन रोड और आझई रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की रात मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल संचालन प्रभावित है. 13 घंटों में क्रेन व जेसीबी की सहायता से पटरी पर पलटे डिब्बों को हटाया जा सका. चौथी रेलवे लाइन से डाउन रूट पर रात में ही ट्रेन संचालन शुरू कर दिया गया था जबकि बुधवार थर्ड लाइन से सुबह 10 बजे अप रूट की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया.
सबसे पहले अप रूट की कांगो एक्सप्रेस को निकाला गया. अप रूट पर ट्रेन संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली. त्योहार पर ट्रेन संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मंगलवार की रात 8.03 बजे वृंदावन रोड-अझई रेलवे स्टेशन के मध्य दिल्ली की तरफ जा रही कोयला से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. इससे अप, डाउन, थर्ड लाइन प्रभावित हुईं. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि डिब्बों की कपलिंग खुलने के कारण यह घटना हुई है. इंजन गाड़ी से अलग होकर आगे खड़ा हो गया. डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. ओचएचई टूट गई और स्लीपर भी क्षतिग्रस्त हुए.
अप रूट की मेवाड़, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, Uttar Pradesh संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस प्रभावित हुई. डाउन रूट की नंदादेवी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस प्रभावित हुई. डाउन रूट की Punjab मेल रात 8.20 और सोगरिया एक्सप्रेस रात 8.15 बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हो गईं. दिल्ली की तरफ से अंतिम गाड़ी शाम 7.15 बजे गोंडवाना एक्सप्रेस निकली. स्टेशन पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोली गई.
चौथी लाइन रात में शुरू कर दी गई थी. होशियारपुर एक्सप्रेस रात 10.05 बजे निकाली गई. आगरा-पलवल पैसेंजर निकाली गई. 10.30 बजे सोगरिया एक्सप्रेस और इसके बाद Punjab मेल निकाली गई. देररात तक रेलवे ट्रैक को सही करने का कार्य चल रहा था. क्रेन व जेसीबी की मदद से वैगन हटाए जाने का कार्य शुरू हुआ, जो सुबह छह बजे पूरा हो सका. इसके बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. बुधवार सुबह करीब चार बजे घंटे में ट्रैक की मरम्मत कराई जा सकी. सुबह 9.45 बजे ट्रैक पर ट्रायल शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है. इसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 9.56 बजे तीसरी लाइन शुरू की गई. पहली ट्रेन कांगो एक्सप्रेस निकाली गई. इसके बाद सुबह 10.11 बजे होशियारपुर एक्सप्रेस का संचालन किया गया. अप और डाउन की लाइन से कोयला हटाया जा रहा था. शाम तक अप और डाउन लाइन पर भी ट्रेन संचालन शुरू कर दिया गया.
गौरतलब है कि, यह स्थान पहले भी इसी तरह के हादसे का गवाह बन चुका है. इसी थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत 18 सितम्बर 2024 की रात्रि को भी इसी स्थान पर एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसमें 28 डिब्बे पटरी से उतरे थे. उस दुर्घटना में भी 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई थीं और 34 के करीब निरस्त हुई थीं. रेलवे डीआरएम गगन गोयल ने बताया लाइन सुचारू हैं. क्षतिग्रस्त हुई लाइन पर राहत कार्य जल्दी होने के बाद शाम क्लियर कर दी गई है.
आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 64958 पलवल आगरा कैंट मेमू, 64955 आगरा कैंट टूंडला मेमू, 22470-22469 खजुराहो वंदे भारत, 12002-12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12280-12279 ताज एक्सप्रेस, 20452-20451 सोगारिया इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12050-12049 गतिमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12486 हजूर साहिब एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस, 20156 नई दिल्ली अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 12172 हरिद्वार मुंबई एक्सप्रेस, 22408 हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22210 दूरंतो एक्सप्रेस, 12722 दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 01494 पुणे सुपरफास्ट के मार्ग के परिवर्तन किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
पैर की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय` तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 23 अक्टूबर 2025 : आज भाईदूज का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त का समय
गाड़ी पानी में गिरने पर खुद को बचाने के उपाय
खेलो झारखंड प्रतियोगिता के कुश्ती में नौ खिलाड़ियों ने हासिल किया मेडल
बहादुरगढ़ की खिलौना फैक्टरी में आग से करोड़ों का नुकसान