अलवर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू और हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा की सरकार अब मंदिर तोड़ने की कवायद कर रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल मंदिर तोड़ने का मामला नहीं बल्कि लोगों की आस्था पर सीधा हमला है।
जूली ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कोई नया निर्माण नहीं है बल्कि ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को ठीक करने का काम किया जा रहा था। जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की उमरैण पंचायत समिति के देव डूंगरी पर निर्माणाधीन मंदिर परिसर को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के अगले दिन याने शुक्रवार काे ग्रामीणों से मिलने यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दोहरा चेहरा अब जनता के सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं के इशारों पर भगवान देवनारायण और राम भक्त श्री हनुमान मंदिर पर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही अमानवीय है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की कार्यप्रणाली न्याय संगत नहीं है दोषी अधिकारी कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए और सरकार अपने खर्चे पर मंदिर में दोबारा निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि आमजन की आस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जूली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार केवल मंदिर-मस्जिद के मुद्दे उठाकर विवाद फैलाती है लेकिन वास्तविक विकास कार्य नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया कि खाटू श्याम मंदिर और गोविंददेवजी मंदिर के लिए आवंटित धनराशि का उपयोग भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मंदिरों को तोड़कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्वˈ
16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
शिवाजी महाराज के किलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना भारत के लिए गर्व की बात : सुसीबेन शाह
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव