कोलकाता, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है राज्य से निम्न दबाव का क्षेत्र हटने के बावजूद बारिश और आंधी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से शनिवार तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है और इस दौरान समुद्र में तेज लहरें उठ सकती हैं, जिससे मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है ।
बुधवार को दक्षिण बंगाल में बारिश का असर कुछ कम रहेगा हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
कोलकाता में भी आज हल्की से मध्यम बारिश और आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान है ।न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम है जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा था जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम था। हवा में नमी की मात्रा 83 से 95 प्रतिशत के बीच बनी हुई है जिससे उमस भरी गर्मी का अहसास हो सकता है। अगर बारिश नहीं हुई तो असहजता और बढ़ सकती है आगामी 24 घंटे में शहर का तापमान 27 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है ।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल के सभी जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दार्जिलिंग सहित ऊपरी पांच जिलों में शनिवार तक बिखरी हुई भारी बारिश का पूर्वानुमान है 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं गरज चमक के साथ बारिश के चलते सभी उत्तर बंगाल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, नदिया मुर्शिदाबाद ,बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्धमान जिलों में भी गुरुवार से शनिवार तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। तटीय और बांग्लादेश से सटे जिलों में अधिक बारिश होने की आशंका है जबकि बुधवार को दक्षिण बंगाल में आंशिक राहत रहेगी लेकिन स्थिति फिर से गंभीर हो सकती है ।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि रविवार से बारिश की तीव्रता में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है लेकिन तब तक पूरे राज्य को सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है ।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-उत्तराखंड में झमाझम के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट
Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर बिजली विभाग की कार्रवाई, इस वजह से काटी गई RLP सुप्रीमो के घर की बिजली
अमरनाथ यात्रा: रवाना हुई भक्तों की टोली, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन