सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के नया बस्ती इलाके में एक फ्लैट के कमरे से एक महिला का फंदे से झूलता शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृत महिला का नाम निवेदिता दास (40) है। वह अपनी बेटी और पति के साथ फ्लैट में रहती है।
सूत्रों के अनुसार, करीब 10 बजे कामवाली बाई ने महिला को उसके कमरे में फंदे से झूलते हुए देखा। जिसके बाद फ्लैट में रहने वालों लोगों की इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पर प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
पड़ोसियों ने बताया कि निवेदिता सुबह आठ बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ कर आई थी। जिसके बाद 10 बजे कामवाली बाई ने उसके कमरे में उसे फंदे से झूलते हुए पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन आगे निवेदिता की मां का निधन हो गया था। तब से वे मानसिक रूप से तनाव में थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
'लीजेंड ब्रायन लारा यह रिकॉर्ड डिजर्व करते हैं', 400 रन बनाने से पहले पारी घोषित करने पर बोले वियान मुल्डर
बिहार में सरकारी नौकरी में डोमिसाइल पॉलिसी लागू
इस हफ्ते देखने के लिए 8 बेहतरीन साउथ इंडियन फिल्में
ब्राज़ील के प्रोफ़ेसर पाउलो के भारत की विदेश नीति पर तीखे सवाल कितने जायज़
गुरु पूर्णिमा पर सक्तेशगढ़ से सिद्धनाथ तक प्रशासन चाैकस