सोनीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवानी में मनीषा की मौत के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में गुस्सा है।
लोग लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। बुधवार को सोनीपत में न्याय मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सुभाष चौक से लेकर बस अड्डा, गीता
भवन चौक, मलाना चौक, तिरंगा चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक न्याय मार्च निकाला। उनका
कहना है कि जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा। परिवार
की भी यही मांग है कि एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम हो। साथ ही पहले हुई मेडिकल रिपोर्ट
को भी आधार बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हो। दर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि
अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।
सरकार ने दबाव और परिवार की मांग को देखते हुए सीबीआई जांच
के आदेश दिए हैं। लेकिन युवाओं ने सड़कों पर उतरकर कहा कि वे सीबीआई जांच से भी संतुष्ट
नहीं हैं। उनका कहना है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और एम्स में दोबारा
पोस्टमार्टम हो, ताकि सच्चाई सामने आ सके। सोनीपत में युवाओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन
के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि मनीषा को न्याय नहीं मिल रहा है और परिवार पर
दबाव बनाया जा रहा है। प्रशासन की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए गए। प्रदर्शनकारियों
ने कहा कि कोई इंसान अपनी आंख, गला और सांस की नली खुद नहीं काट सकता। ऐसे में आत्महत्या
का दावा गलत है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
बिहार में ट्रेन से गिरे युवक की मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे लोग
हमले के बाद CM रेखा गुप्ता को मिल सकती है Z+ सुरक्षा, जानिए अभी कैसी है सिक्योरिटी की व्यवस्था
इस दिन WWE से संन्यास लेंगे स्टार रेसलर जॉन सीना, तय हो गई तारीख
Explainer: 45 करोड़ लोग सालाना गंवाते हैं ₹20,000 करोड़, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर लगाम लगाने की तैयारी
निक्की हेली का ट्रंप को संदेश: भारत को 'मूल्यवान स्वतंत्र लोकतांत्रिक साझेदार' समझें, नहीं तो होगी 'रणनीतिक आपदा'