Next Story
Newszop

राष्ट्र को समर्पित गुरुओं एवं कर्मयोगियों को भारत गुरु गौरव सम्मान से म्मानित किया गया

Send Push

बेतिया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय अखिल भारतीय स्वैच्छिक संगठन शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर, डॉ हेडगेवार नगर, बेतिया में ‘भारत गुरु गौरव सम्मान 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले गुरुओं एवं कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत के अंतर्गत संचालित 51 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ-साथ बेतिया नगर के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कई निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यालयों में संत जेवियर स्कूल, ए.जी. चर्च स्कूल, आर.एल. इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, नोट्रे डम पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय बेतिया सहित दर्जनों प्रतिष्ठित विद्यालय शामिल रहे। यह आयोजन उन शिक्षकों और समाजसेवियों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप था, जिन्होंने निष्ठा, सेवा एवं संस्कृति के संरक्षण के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।

शृंखला के पहले चरण का आयोजन पूर्व में केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, पटना में किया गया था, जिसमें देश भर से आए राष्ट्रनिष्ठ शिक्षकों, समाजसेवियों और सांस्कृतिक योद्धाओं को सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन

बेतिया में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो डॉ रविन्द्र कुमार चौधरी, प्राचार्य, महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम की गरिमा को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी, शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक रामलाल सिंह, फाउंडेशन की निदेशक डॉ पूजा, विद्या भारती बिहार क्षेत्र के मीडिया समन्वयक नवीन सिंह परमार, सह प्रांतीय मीडिया समन्वयक प्रियेश कुमार, पूर्णकालिक कार्यकर्ता ललित कुमार राय, धरणीकांत पाण्डेय, रमेश चंद्र शुक्ल, कृष्ण कुमार प्रसाद, अनिल कुमार राम, प्रमोद कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार, गणेश प्रसाद, लालबाबू यादव तथा प्रधानाचार्य विनोद कुमार आदि ने अपनी उपस्थिति से और भी समृद्ध किया।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा ओरेन दास ने किया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर के संगीत आचार्य राजेश मिश्र के नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने राष्ट्र समर्पित शिक्षा प्रणाली, भारतीय संस्कृति एवं गुरुओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Loving Newspoint? Download the app now