– मंत्री पटेल ने पंच-सरपंच सम्मेलन में कहा- कोई भी पंचायत क्षेत्र पंचायत भवन विहीन नहीं होगा
खरगोन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हमारा प्रयास है कि कोई भी पंचायत क्षेत्र पंचायत भवन विहीन नहीं होगा। पहले जिस पंचायत के निर्माण में 15 लाख रुपये हुआ करता था, अब वह राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है। साथ ही भवन व स्थान की आवश्यकता अनुसार ऊपर बनाए जाने का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय विचारकों का मत है कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है, जब तक गांव स्वावलंबी नहीं होगा, तब तक देश मजबूत नहीं हो सकता। गांव के विकास के लिए सरकार हमेशा तत्पर है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार को खरगोन जिले के प्रवास के दौरान राधा कुंज में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पंच सरपंच को अपने कर्तव्यों के बारे में सजग रहना होगा, ताकि वह अपने ग्राम स्तर की समस्या का समाधान कर सके। आजादी के समय में जब पंचायती राज की कल्पना की गई थी तो पंच को परमेश्वर का स्थान दिया गया था। उन्होंने स्वच्छता प्रबंधन पर बल देते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर जलमल की सही निकासी नहीं होने से संगमरमर के महल का कोई औचित्य नहीं होता। अतः स्वच्छता प्रबंधन के लिए इन सब बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
मंत्री ने पर्यावरण व पौधरोपण की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जब पत्थर में पौधा हो सकता है तो मिट्टी में क्यों नहीं, बस आवश्यकता है हमारे प्रयासों की। ठिबगांव में वृहद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने जल गंगा संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य करने पर संबंधितों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उन्हाेंने कहा कि पीएम आवास में पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। हम शीघ्र अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध करा देंगे। जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में छूट गए हैं, उनका तीसरा सर्वे होगा। जिसमें कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रहेगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क की परिभाषा में राजस्व ग्राम ही हैबिटेशन माना जाता था। इस नियम में संशोधन होने से कार्य और भी सुलभ हो गया है, जहां आबादी है वहां प्रधानमंत्री सड़क जाएगी।
सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि पंच सरपंच ही वो कड़ी है जो सरकार की किसी भी योजना को धरातल पर लाते है। एक सरपंच पूरे गांव का प्रतिनिधित्व करता है। सरपंच ही वो प्रतिनिधि होता है जो अपने पंचों के साथ पूरे गांव का नेतृत्व करता है। इस दौरान विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि पंच सरपंच लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी है। कार्यक्रम में विधायक सचिन बिरला व राजकुमार मेव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, आत्माराम पटेल एवं भूपेन्द्र आर्य, जिला अध्यक्ष नंदा ब्राम्हणे, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, एसडीएम बीएस कलेश सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को खरगोन में अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मजरा टोला एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने वन ग्राम अंतर्गत शेष बचे आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों को अधिक से अधिक शामिल कर मार्केटिंग प्लेटफार्म तैयार कर उत्पादन का विक्रय बढ़ाने को कहा। साथ ही मंत्री पटेल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में नवीन तकनीकी अपनाकर स्वच्छता के लिए एक मॉडल तैयार कर सामाजिक परिवेश में तकनीकी के माध्यम से नई सोच विकसित करने का प्रयास करें। ——————-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना