बोकारो, 5 मई . बोकारो में लगातार हत्या की घटना घटित हो रही है. इसी क्रम में सोमवार को एक बार फिर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने पहले चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या की. उसके बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया. शव की पहचान हरला थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गई है, जो ऑटो चालक था और ससुराल में रहकर अपना भरण-पोषण करता था. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि धनंजय को चाकू मारकर हत्या की गई और उसके बाद शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले रविवार को पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में चार अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर ईंट-भट्ठा मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस उस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि सोमवार सुबह यह दूसरी हत्या की घटना घटित हो गयी.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
पुलिस ने 11 बच्चों सहित 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया दस्तयाब
अचानक पीएमओ क्यों पहुंचे राहुल गांधी? प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
महिला वैज्ञानिक ने साइंस लगाकर खत्म किया पूरा परिवार, धीमा जहर देकर 0 दिन में ली 5 की जान 〥
मेरठ में 90 वर्षीय शिक्षिका की मौत, पड़ोसी ने दी जानकारी