प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के स्थित हण्डिया थाना क्षेत्र में हाइवे पर मंगलवार की रात ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र के कठवतिया गांव निवासी राजू पटेल 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश पटेल मंगलवार की रात अपने दोस्त समीर पटेल 24 वर्ष पुत्र अर्जुन पटेल के साथ मोटरसाइकिल से प्रयागराज की ओर आ रहा था। रास्ते में हंडिया के बरौत चौकी के समीप एक ट्रक ने टक्कर दी। टक्कर से राजू पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी समीर पटेल घायल हो गया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया और मृतक युवक के परिवार को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहेंˈ नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा-अपने ही देश में आतंकी बना,जीवन बर्बाद कर दिया
शशि थरूर ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ को अमेरिकी सौदेबाजी बताया
मालेगांव मामले में कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत, कहा- कांग्रेस का षड्यंत्र हुआ धराशायी
पाकिस्तान का अमेरिका से तेल भंडार पर समझौता, टैरिफ पर छूट की उम्मीद जताई