भरतपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। युवक गब्बर उर्फ बंटी (22) नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत पिछले तीन दिनों से थाने में बंद था। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।
पुलिस का दावा: कंबल फाड़कर किया सुसाइड
एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि गब्बर ने शुक्रवार को थाने की हवालात में कंबल फाड़कर फंदा बनाते हुए आत्महत्या की। मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है। फिलहाल थाने और हॉस्पिटल परिसर में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है। मृतक के बड़े भाई लोकेश उर्फ भोला का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उसका कहना है कि आठ जुलाई को गब्बर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को लेकर पहले घर आया, फिर खुद उसे थाने में ले गया। उसी दिन से गब्बर थाने में ही बंद था।
लोकेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लड़की पक्ष ने पुलिस को पैसे दिए, जिसके चलते गब्बर को तीन दिन तक थाने में गैरकानूनी तरीके से रखा गया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में उसे फंदे से लटका दिया गया।
शव शिफ्ट करते समय रोके पुलिस वाहन, धरने पर बैठे परिजन
पुलिस जब गब्बर के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर रही थी, उस दौरान परिजनों ने पुलिस वाहन को रोकने की कोशिश की और जोरदार हंगामा किया। इसके बाद परिजन थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए। भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। गब्बर उर्फ बंटी पेशे से हेयर ड्रेसर था और अपने पिता पप्पू के साथ सैलून चलाता था। बड़ा भाई लोकेश होटल में काम करता है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस युवक की मौत ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया है।
अब जांच पर टिकी निगाहें
जहां पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं परिजनों की ओर से हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद मामला पेचीदा होता जा रहा है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाला आरोपित पति गिरफ्तार
पुलिस और राजस्व की टीम के सामने युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास
कमर ऐसे मटकाई कि सोशल मीडिया पर मच गया तूफान, पाकिस्तानी डांसर का वीडियो वायरल
भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की
कांवड़ यात्रा : उत्तराखंड से आने वाले भारी वाहन शनिवार, रविवार व सोमवार को यूपी बॉर्डर पर रूकेंगे