चूरू, 18 मई . चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे के बंधनाऊ दिखनादा गांव में शनिवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई. गांव के एक खेत में बने तालाब और पास के टैंक (कुंड) से एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों के शव बरामद हुए. इस घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है. पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों संभावनाओं के दृष्टिकोण से कर रही है.
सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा के अनुसार गांव निवासी सुभाष जाट जब रात को घर लौटे, तो उनकी पत्नी जेठी (25) और तीन बच्चे- इशिका (5), आरुषि (3), और संजय (2.5)- घर पर नहीं थे. परिवारजन और पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो सुभाष खेत की ओर गए. वहां छोटे तालाब में उन्हें पत्नी जेठी और बेटी इशिका के शव पानी में तैरते मिले. पास ही बने टैंक में दोनों अन्य बच्चों के शव पड़े हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला गया. शवों को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है.
पुलिस के अनुसार मृतका जेठी की शादी सुभाष जाट से सात वर्ष पूर्व हुई थी. जेठी का मायका सरदारशहर क्षेत्र के भादासर उतरादा गांव में है. एक साथ चार लोगों की मृत्यु से गांव में गहरा शोक व्याप्त है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है.
एएसआई मीणा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और चारों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. प्रारंभिक जांच में अभी तक घटना के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और सच्चाई का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो सकेगा.
—————
/ रोहित
You may also like
बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड फूड की एंट्री परभारत ने लगाया बैन
New Conditions By IMF On Pakistan: पाकिस्तान के लिए आतंकी संगठनों की मदद करना होगा मुश्किल!, आईएमएफ ने 11 नई और कड़ी शर्तें लगाईं
करोड़पति बनाने वाले शेयर ने किया बर्बाद, कभी 2200 रुपये थी कीमत, अब आधी से भी बहुत कम रह गई
नैंसी तो निकलीं बड़ी जुगाड़ु, लगाया भारतीयों वाला दिमाग, 1 महीने में बनाई क्रिस्टल-पर्ल ड्रेस पहन पहुंचीं कान्स
तुर्की और अजरबैजान को सबक सिखाएंगे ग्वालियर के कारोबारी, पाकिस्तान से दोस्ती पर लिया बड़ा फैसला