प्रयागराज, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाई कोर्ट के महानिबंधक ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हाई कोर्ट परिसर के आसपास की सड़कों पर अपने वाहन पार्क करने से परहेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि केवल मल्टीलेवल कार पार्किंग सुविधा के भीतर ही वाहन पार्क किया जाना चाहिए। और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
सभी निबंधक , संयुक्त निबंधक,उप निबंधक , प्रधान निजी सचिव (प्रशासन), निबंधक सह प्रधान पीठ सचिव और निबंधक न्यायिक (कंप्यूटर) को उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच इस निर्देश का नोटिस प्रसारित करने को भी कहा गया है।
मालूम हो कि हाई कोर्ट परिसर को आतंकी खतरे को देखते हुए दशकों पहले परिसर से सभी वाहन बाहर कर दिए गए थे। फलस्वरूप परिसर के आस-पास सड़क पटरियों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई और न्यायालय प्रशासन द्वारा सरकार से पार्किंग व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।
केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से पार्किंग व अधिवक्ता चेंबर की बहुमंजिली इमारत बनकर तैयार है। चेंबर आबंटन की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच भारत के मुख्य न्यायाधीश ने भवन का लोकार्पण किया और तभी से वाहन पार्किंग की समस्या का हल निकल आया है। पार्किंग का पर्याप्त स्थान होने के बावजूद अभी भी अधिवक्ता व कर्मचारी परिसर के बाहर सड़क पटरी पर पार्क कर रहे हैं। जिस पर महानिबंधक ने यह आदेश जारी किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
क्या आपने अभी तक ट्राई नहीं की तंदूरी चाय? तो ये रहा आसान तरीका
दो किशोरियों की संदिग्ध मौत से सनसनी, एक का शव प्रेमी के घर में फंदे से लटका मिला, दूसरी ने लगाई खुदकुशी की फांसी
अजमेर में धर्मस्थल पर हमला: कांच के मंदिर से चोरों ने चुराए मां वैष्णो देवी के चांदी के छत्र, CCTV म कैद हुई पूरी वारदात
एमडीयू की वेतन, पेंशन देनदारियों को अपने ऊपर लें, कुलपति ने वर्चुअल मीटिंग में सरकार से किया आग्रह
राजस्थान प्रशासन में बड़ा फेरबदल! राज्य के के 11 जिलों को मिले नए प्रभारी सचिव, 38 जिलों में कोई परिवर्तन नहीं