मंदसौर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । विगत दिनों गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत राम नगर गांव स्थित चंबल नदी में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने पदार्फाश कियाहै। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं शव को कब्र से निकालकर परिजनों को सौंपा गया है।
गरोठ थाना क्षेत्र के रामनगर बरामा गांव के बीच चंबल नदी के पास 29 जून को एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान गरोठ निवासी 21 वर्षीय रानू मेहर के रूप में हुई। रानू के परिजनों ने 25 जून को गरोठ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कराडिया का खेड़ा निवासी 26 वर्षीय रामनिवास मेहर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने हत्या के बाद शव रामनगर में फेंक दिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद गरोठ के अंजलि नदी के पास कब्रिस्तान में दफना दिया था। शुक्रवार शाम 4 बजे नायब तहसीलदार जिनेंद्र कुमार निगम की मौजूदगी में शव को निकाला गया। मौके पर नगर परिषद के कर्मचारी, पुलिस बल और ग्रामीण भी थे। थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डीएनए टेस्ट से मृतका की पहचान सुनिश्चित की गई। मृतका के परिजन गुमशुदगी के बाद से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वे पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शुक्रवार शाम 4 बजे पुलिस ने कब्रिस्तान से शव को निकालकर परिजनों को सौंप दिया।
इसलिए की हत्या
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि राम निवासी पिता उदयराम सोलंकी निवासी कराउिया भी रानू मेहर की गुमशुदा दिनांक से गांव से गायब था। संदेही रामनिवास पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि राून और आरोपी राम निवासी दोनों एक दूसरे से पे्रम करते थे। परंतु सामाजिक बंधन के कारण उनकी शादी संभव नहीं थी। परंतु रानू बार बार राम निवास के साथ रहने व उससे शादी का दबाव बना रही थी। इस पर रामनिवास ने रानजू मेहर को उसके घर से बुलाकर जंगल में ले जाकर रानू का गला दबाकर हत्या कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा