सिरसा, 25 अप्रैल . विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल सिरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दाैरान जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी गई.
उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डॉ. प्रमोद शर्मा ने कहा कि मलेरिया का मच्छर गंदे और ठहरे हुए पानी में पनपता है, अत: इसके बचाव के लिए यह जरूरी है कि पानी को इक_ा न होने दिया जाए. घरों की टंकियों को पूरी तरह से ढककर रखें और सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलरों, गमलों, छतों पर पड़े पुराने टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों तथा अन्य जल स्त्रोतों को खाली करके अच्छी तरह रगडक़र साफ करें.
नोडल अधिकारी (मलेरिया) डॉ. गौरव अरोड़ा ने कहा कि किसी भी प्रकार के बुखार को नजरअंदाज न करें, तुरंत खून की जांच करवाएं. मलेरिया की जांच और इलाज नागरिक अस्पताल सिरसा में नि:शुल्क उपलब्ध है. उन्होंने आमजन से अपील की कि घरों के आस-पास जलभराव की स्थिति में काला तेल डालें तथा हर रविवार को पानी के सभी स्त्रोतों को खाली कर उल्टा रखें और ड्राई डे मनाएं. विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल के कैंपस में पौधारोपण किया गया और एएनएम ट्रेनिंग स्कूल सिरसा की छात्राओं द्वारा मलेरिया जागरूकता रैली भी निकाली गई.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड; इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल
कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव नदी से बरामद
Skype Officially Shuts Down After 21 Years; Microsoft Teams to Take Over User Base
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश 〥
मेरा जनाजा गर्लफ्रेंड के घर के बाहर से ले जाना, यह लिखकर BF ने कर लिया सुसाइ़ड 〥