बूंदी, 11 मई . जिले के नैनवां थाना क्षेत्र में देर रात बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा रात करीब दाे बजे के बीच गंभीरा और काशपुरिया गांव के बीच हुआ.
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. पांच घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोटा रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार भवानीपुरा निवासी कमलेश धाकड़ की बारात नैनवां आई थी. सभी बाराती समीधी गांव में शादी समारोह में शामिल होकर रात में बस से वापस लौट रहे थे. रास्ते में संभवतः बस ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे बस सड़क से फिसलकर खेत में पलट गई. पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
गंभीर रूप से घायल लोगाें में
बद्रीलाल धाकड़ (40 वर्ष) निवासी भवानीपुरा,
राजंता धाकड़ (28 वर्ष) पत्नी खुशीराम निवासी दौलता देवली (टोंक),
ज्योति धाकड़ (28 वर्ष) पुत्री रामेश्वर,
सुशील धाकड़ (15 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश,
सीमा धाकड़ पत्नी हंसराज
है. सभी को गंभीर हालत में कोटा के हायर सेंटर रेफर किया गया है.
नैनवां थाना प्रभारी के अनुसार प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना सामने आई है. बस सड़क किनारे से उतरकर खेत में पलटी, जिससे यात्री बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की.
—————
/ रोहित
You may also like
दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा रहा था दूल्हा, तभी एक महिला ने आकर सब कर डाला चौपट▫ ˠ
विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास न लेने के लिए अब कैफ ने की रिक्वेस्ट, कही ये बात...
मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद
पाकिस्तान की बौखलाहट और कायरता उजागर, भारत देगा मुंहतोड़ जवाब : रोहन गुप्ता
राजस्थान में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले में महिला को मिली आजीवन कारावास की सजा