जौनपुर ,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले में शारदीय नवरात्रि के उपरांत गुरुवार को विजयदशमी पर्व पर राजा साहब फाटक के पास रावण दहन किया गया. रामलीला मंचन के बाद भगवान राम और रावण के बीच युद्ध का प्रदर्शन किया गया.
मंचन के दौरान, पहले भगवान राम ने कुंभकरण का वध किया. इसके बाद भगवान लक्ष्मण और मेघनाद के बीच युद्ध हुआ, जिसमें लक्ष्मण ने मेघनाद का अंत किया.
अंत में, भगवान श्रीराम और रावण के बीच एक घंटे तक युद्ध चला. युद्ध के समापन पर, भगवान राम ने बाण चलाकर रावण का वध किया. बाण लगते ही 20 फुट का रावण और 20 फुट का मेघनाद का पुतला धू-धू कर जल उठा.
इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे. लोगों ने राम और रावण के युद्ध तथा रावण दहन को देखा. कुछ लोग रावण की जली लकड़ियां भी ले जाते हुए नजर आए.
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Sports News- इस दिन होगी विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी, नोट कर लिजिए डेट
Char Dham Yatra: केदारनाथ,बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आई सामने, जाने किस दिन होेंगे पट बंद...
10 रुपये का सिक्का असली है या` नकली? ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
Teeth Care Tips- क्या दांतों के पीले पन से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
Health Tips- क्या शरीर में विटामिन डी की कमी हो गई है, ऐसे करें पूर्ती