नई दिल्ली, 21 अप्रैल . अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच गए. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में कड़े इंतजाम और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. वेंस ने राजधानी पहुंचने पर सबसे पहले स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया. शाम को वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस, उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर पूर्वाह्न 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचें. केंद्रीयमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हवाई अड्डे पर वेंस परिवार का स्वागत किया. वेंस और उनका परिवार इस दौरान जयपुर और आगरा भी जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों सहित कई प्रमुख मुद्दों पर सोमवार को बातचीत करेंगे और फिर शाम को उनके एवं उषा के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
हवा की दिशा में अचानक बदलाव के बाद योगी का हेलीकॉप्टर कानपुर में सुरक्षित उतरा, बाद में उड़ान भरी
8th Pay Commission Update: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
रंगों में छुपा है खुशियों का गहरा राज, सही चुना तो 'डोपामाइन' का बढ़ेगा लेवल और खिल उठेंगे आप
भाजपा जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है : अविनाश पांडेय
13वीं इराक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा प्रदर्शनी आयोजित