Next Story
Newszop

स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री दयालदास बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

Send Push

image

गरियाबंद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 79 वीं स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह के मुख्य अतिथि बघेल ने ध्वजारोहण कर परेड की ओर निरीक्षण किया।

बघेल के साथ कलेक्टर बीएस उईके, पुलिस अधीक्षक राखेचाा उपस्थित थे। जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा। समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बघेल ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया।

पुरस्कार वितरण अंतर्गत परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर, परेड कमांडर टू आईसी उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि बघेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया। इनमें प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल गरियाबंद एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्प्रींग स्कूल सोहागपुर को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 16 वीं वाहिनी एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस बल महिला को मिला। मार्च पास्ट नान प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर स्काउड बालक पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद, द्वितीय में एसपीसी गर्ल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद एवं गाईड गर्ल्स कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा 10 प्लाटून कामाण्डरों को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रिखीराम यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालीमा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक अनिल चन्द्राकर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरूण जैन, सीईओ जिला पंचायत प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Loving Newspoint? Download the app now