Next Story
Newszop

जंगल में मिला नरकंकाल, बोलेरो लूट व हत्या कांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

Send Push

मीरजापुर, 16 अप्रैल . जनपद के थाना पड़री क्षेत्र में घटित एक सनसनीखेज हत्या और बोलेरो लूटकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इस चौंकाने वाली वारदात में तीन नाबालिग आरोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, लूटी गई बोलेरो और खून से सनी शर्टें बरामद की गई हैं.

12 अप्रैल को अमित कुमार गुप्ता निवासी कम्हारी द्वारा अपने छोटे भाई प्रमोद गुप्ता (26) की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. प्रमोद 10 अप्रैल को बोलेरो वाहन लेकर विदाई कराने निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू की.

14 अप्रैल को थाना लालगंज के बहुती जंगल में नरकंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां मिले जूते, मोजे और टूटी मोबाइल के आधार पर शव की पहचान प्रमोद गुप्ता के रूप में की गई. पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने 16 अप्रैल को तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि बोलेरो को विदाई के बहाने बुक किया गया था. जंगल में ले जाकर प्रमोद को शराब पिलाई गई और फिर गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. शव को जंगल में फेंककर बोलेरो हेमन्त पाण्डेय उर्फ दीपक को बेचने की योजना बनाई गई थी. हेमन्त पाण्डेय से बोलेरो के बदले 1.35 लाख रुपये की डील तय हुई थी. आरोपी करीब 10-15 दिन पहले से इस योजना में लगे थे. गिरफ्तार किए गए हेमन्त के पास से बोलेरो की मैट और म्यूजिक सिस्टम भी बरामद हुआ है.

प्रभारी निरीक्षक पड़री दयाशंकर ओझा ने बताया कि गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय और किशोर न्याय बोर्ड भेजा जा रहा है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now