खाचरोद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में इसलिए भेजते हैं कि ताकि उनका भविष्य बन सके, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के गांव बुरानाबाद में एक शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक ने एक छात्र को जिंदगी में मौत से लड़ने के लिए मजबूर कर दिया। शिक्षक ने कक्षा 9वीं के छात्र की इतनी बेहरमी से पिटाई की वह दहशत में आ गया स्कूल से आने के बाद बेहोश हो गया।
परिजन छात्र को शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती किया गया।
इधर बुधवार को परिजनों ने शिक्षक के खशिलाफ पुलिस थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक राजेश जैन निवासी नागदा ने छात्र शैलेंद्र पुत्र धर्मेंद्र जटिया निवासी राधा कृष्ण कॉलोनी खाचरोद को मंगलवार दोपहर 3 बजे विद्यालय के एक अलग कक्ष में ले जाकर जमकर पीटा। जिससे छात्र बेहोश हो गया। इसी हालात में छात्र को भर्ती कराया गया लगभग 3 घंटे बाद उसे होश आया। बुधवार को छात्र को रतलाम रैफर किया गया है ।
ग्रामीण वासियों के मुताबिक शिक्षक जैन द्वारा आए दिन विद्यार्थियों के साथ इस तरह की मारपीट की जाती है। आखिर क्या कारण था कि शिक्षक ने छात्रा को अलग कमरे में ले जाकर मारा। यदि इसमें कोई गलती हुई थी तो उसे क्लास रूम में ही मारना था। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से शिक्षक जैन बुधवार को स्कूल भी नहीं पहुंचे और ना ही किसी का फोन उठा रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस थाना खाचरोद, जिला अधिकारी शिक्षा उज्जैन और एसपी उज्जैन को शिकायत की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi
You may also like
Ayushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्तˈ में इलाज तो यहां करें शिकायत
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14ˈ साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता है दूसरीˈ शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इसˈ खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी जबˈ खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग