मुरादाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के ग्वारखेड़ा गांव में हनुमान मंदिर के पास आज शाम छह बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें रामपुर निवासी किशोर की मौत हो गई और बाइक सवार अन्य दो लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जनपद रामपुर के थाना सैफनी के गांव छितौनी निवासी मोहम्मद अली (17 वर्ष) पुत्र इस्लाम रविवार शाम को अपनी बाइक पर मुरादाबाद के थाना सोनकपुर के गांव अलीपुर निवासी 15 वर्षीय सलीम पुत्र इकबाल के साथ बाइक से सैफनी की तरफ से बिलारी की तरफ आ रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर बिलारी के मोहल्ला अंसारियान निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद फरमान पुत्र सफीक अहमद बिलारी से सैफनी की ओर जा रहे थे। ग्वारखेड़ा गांव के सामने दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोहम्मद अली गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि समीर व फरमान को मामूली चोटे आई। सूचना के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद अली को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को इलाज दिया गया।
सीओ बिलारी राजेश कुमार ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हादसे में मृतक मोहम्मद अली के शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम को भेज दिया था व घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए : आनंद दुबे
लव, ड्रामा और सस्पेंस का तड़का, 'दूरियां' के प्रोमो में सूरज के रोल में छाए समर्थ जुरेल
बाबा रामदेव ने जीएसटी दरों में बदलाव पर की पीएम मोदी की सराहना, कहा- इस फैसले से बढ़ेगा उत्पादन
एमएसएमई से जुड़े जीएसटी सुधारों के लिए जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का जताया आभार
सिर्फ 1.35 लाख में! TVS Ronin 250 के फीचर्स देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे