Next Story
Newszop

कानपुर: दो बसों की टक्कर में 26 यात्री घायल, हैलट अस्पताल रेफर

Send Push

कानपुर, 27 मई . अरौल थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह दो बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 25 से 30 यात्री घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बिल्हौर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 26 घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त बसों का मलबा हटवाकर यातायात बहाल कराया गया.

यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली के कश्मीरी गेट से गोंडा जा रही स्लीपर बस जो अभी अरौल स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पहुंची थी कि तभी पीछे से आ रही एक बस ने आगे चल रही बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक बस पलट गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गया. हादसे के बाद हाईवे पर करीब दाे किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंसाें की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 26 घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. इन घायलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

एसीपी बिल्हौर अमरनाथ पांडेय ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ था. ऐसा बताया जा रहा है कि पीछे चल रहे ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया. सभी घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात बहाल करवाया गया है.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now