हिसार, 24 अप्रैल . गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) में ‘18वें वार्षिक स्टूडेंट स्टॉक एक्सचेंज प्रोग्राम 2024-25’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह प्रतिस्पर्धा लगभग पांच महीनों तक चली. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता तथा निवेश से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी एवं विश्लेषण क्षमता का निर्माण करना था.विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि लगातार 18 वर्ष से जारी यह आयोजन एचएसबी के विद्यार्थियों में व्यावहारिक वित्तीय शिक्षा और समग्र वित्तीय विश्लेषण क्षमता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का एक और सशक्त उदाहरण बन गया है. ऐसे में टीम एचएसबी बधाई की पात्र है.एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम कक्षा में पढ़ाए जाने वाले सिद्धांतों और वास्तविक जीवन की वित्तीय परिस्थितियों के बीच की दूरी को पाटने की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल है. यह देखकर खुशी होती है कि हमारे विद्यार्थी इतनी कम उम्र में निवेश कौशल विकसित कर रहे हैं.एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें भविष्य के व्यापारिक नेताओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं. आयोजकों और प्रतिभागियों द्वारा दिखाया गया समर्पण व उत्साह अत्यंत प्रशंसनीय है. उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी. यह कार्यक्रम प्रो. श्वेता सिंह के नेतृत्व और पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया. उन्होंने दीपांशु, तमन्ना, राघव और सचिन जैसे समर्पित विद्यार्थियों की टीम के साथ मिलकर आयोजन को संचालित किया. इस टीम ने कार्यक्रम को रोचक, व्यवस्थित और सीखने योग्य वातावरण प्रदान किया. कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. चिराग सिंगला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3500 का नकद पुरस्कार जीता. पंकज को द्वितीय स्थान के लिए 2500 और मोहित प्रकाश को तृतीय स्थान के लिए 1500 का पुरस्कार प्रदान किया गया. समापन समारोह में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे इस कार्यक्रम ने उन्हें रियल-टाइम मार्केट की समझ, टीमवर्क और निवेश से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी दी.
/ राजेश्वर
You may also like
विशाखापट्टनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान दीवार ढही, आठ की मौत
Video viral: कार में ही लड़की के साथ हो गया ये शर्मनाक कांड, बाहर तक आने लगी आवाजे तो शर्म से...वीडियो हो रहा वायरल
Major Rule Changes from May 1, 2025: New ATM Charges, LPG Price Revision, Railway Booking, RRB Merger, and India-Pakistan Policy Shift
Amazon Great Summer Sale में इन 5 स्मार्टफोन पर सबसे बड़ी छूट! पूरी सूची देखें
जैसलमेर में सोनार की दुकान पर तीसरी बार पड़ा डाका, लाखों रूपए के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हुआ चोर