जम्मू, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । नटरंग संस्था इस रविवार, 6 जुलाई को शाम 6 बजे अभिनव थियेटर, जम्मू में अपने नवीनतम बाल नाटक हम हैं प्रतिभावान का मंचन करने जा रही है। इस बात की जानकारी नाटरंग के निदेशक पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने अधिक से अधिक दर्शकों से अपील की है कि वे इस नाटक को देखने आएं, जो एक माह की थिएटर कार्यशाला के बाद बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि नटरंग का विश्वास है कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, जिसे थिएटर की सृजनात्मक प्रक्रियाओं के माध्यम से निखारा जा सकता है। 1990 से बच्चों के साथ नियमित थिएटर कार्यशालाएं आयोजित करते हुए नटरंग ने सैकड़ों बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया है।
इस वर्ष का बाल नाटक हम हैं प्रतिभावान नटरंग की इस सोच को प्रमाणित करता है कि प्रत्येक बच्चा प्रतिभाशाली है। इस नाटक में अभिनय के साथ-साथ बच्चे गायन, नृत्य और कविता पाठ भी करेंगे, जिससे यह प्रस्तुति और अधिक आकर्षक बन जाती है। इस नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रंग निर्देशक सुमीत शर्मा ने किया है, जिन्होंने अनेक प्रभावशाली बाल नाटकों का निर्देशन कर बच्चों की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान किया है। निर्माण टीम में चंदर शेखर, सनी मुजू, पवन वर्मा, मोहम्मद यासीन, कननप्रीत कौर, कार्तिक कुमार और वंदना ठाकुर शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह