भोपाल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आज (बुधवार) से दो दिवसीय कार्यशाला का का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के होटल पलाश रेसीडेंसी में आयोजित इस प्रशिक्षण में खाद्य विभाग, मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन एवं मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के जिले एवं प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी सहभागिता करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त कर्मवीर शर्मा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अनुराग वर्मा द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।
कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि, उन्हें नवीनतम नियमों, नीतियों, नवाचार, चुनौतियों तथा विभागीय कार्यप्रणालियों की जानकारी देना, जिसमें मिलिंग, भंडारण, उपार्जन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली , ई ऑफिस, ई सीआर,आईगोट जैसे विषय शामिल रहेंगे। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या और सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।
विभाग से संबंधित केंद्रीय और राज्य स्तरीय प्राइवेट एजेंसी एवं ITC और Zomato कंपनियों के अधिकारियों द्वारा भी कार्यक्षमता व कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
राजस्थान में बारिश का दौर, उमस और गर्मी से मिली राहत
राजस्थान में शराब प्रेमियों के लिए नया अनुभव, 48 'मॉडल शराब दुकानें' खोली जाएंगी
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर का होगा भव्य निर्माण, 882 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी
केरल ले जाकर धर्मांतरण और जिहादी प्रशिक्षण के दबाव का मामला: पीड़ित किशोरी का कोर्ट में बयान दर्ज, धाराएं बढ़ने की संभावना
झारखंड पुलिस के जवानों के लिए बीमा कवर पर बैठक, टाटा AIG इंश्योरेंस और पुलिस एसोसिएशन के बीच हुई चर्चा