Prayagraj, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने Prayagraj में महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाली मां और बेटी को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित मुआवजे के भुगतान के सम्बंध में कुम्भ मेला अधिकारी को निर्देश दिया कि मृतक के पति के प्रत्यावेदन को एक माह के भीतर निस्तारित करें.
यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार और न्यायमूर्ति स्वरूपमा चतुर्वेदी की खंडपीठ ने दिया है. बलिया के नसीराबाद गांव निवासी दिनेश पटेल परिवार के साथ कुम्भ मेले में स्नान के लिए आए थे. भगदड़ में याची की पत्नी रीना देवी (35) और बेटी रोशन पटेल (12) की मृत्यु हो गई थी. प्रदेश सरकार ने भगदड़ में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्णय लिया था लेकिन मृतक के पति को विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाने के बावजूद मुआवजा नहीं मिला.
मुआवजे के भुगतान में देरी होने पर पीड़ित ने यह याचिका दाखिल की. याची की ओर से अधिवक्ता राजवेंद्र सिंह, सईद और चार्ली प्रकाश ने बहस की. खंडपीठ ने कुम्भ मेला अधिकारी को आदेश दिया है कि वे मृतक के पति के लंबित प्रत्यावेदन को एक माह के अंदर विधि अनुसार निस्तारित करें.
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like

सब्जी वालों पर बुलडोजर चलवाना पड़ा भारी... ACP दिनेश से वापस लिया गया ट्रैफिक इंचार्ज का चार्ज, जानें कौन

बुमराह-सूर्यकुमार समेत कई खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब,भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले T20I में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड

इस से कम हो स्पर्म काउंट, तो पुरुषों में बढ़ जाती` है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!

Home loan transfer: दूसरे बैंक में होम लोन ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जानें पूरी प्रक्रिया

भारत का 'लालची' दोस्त फ्रांस राफेल को बना रहा बेअसर? चीन के 2 करीबी दोस्तों से सौदा, पाकिस्तान-तुर्की के पायलट लेंगे ट्रेंनिंग!




