भागलपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव में गुरुवार को एक तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।
मृतक कैलाश कुमार पिता डब्लू यादव मिरहट्टी गांव के रहनेवाला बताया जा रहा है। वहीं मृतक बच्चे के पिता डब्लू यादव ने बताया कि दोपहर दो बजे के लगभग हमारे पुत्र कैलाश कुमार उम्र 16 वर्ष भैंस निकालने चुटिया तालाब गया था। तभी गहरे पानी में चले जाने पर वह डूब गय। गांव के ही एक बच्चे द्वारा सूचना देने पर बच्चे को पानी से निकाला गया। लेकिन तब-तक बच्चे की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।
मौके पर मौजूद मिरहट्टी मुखिया अशोक यादव ने घटना दुःखद बताते हुए परिजन को सरकारी सहायता दिलाने की बात कही। इस घटना से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई