बिजनौर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) | खेत पर मुंजी लगाने ट्रैक्टर से जा रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 वर्षीय उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी नगीना में उपचार के लिए पहुंचाया गया है जहां पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है | पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है |
मामला नगीना की आजाद कॉलोनी निवासी आशीष कुमार पुत्र मुन्नू 21 वर्ष अपने साथी 15 वर्षीय दोस्त अनुज कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम रामपुर के साथ ट्रैक्टर में यूटर लगाकर मुंजी लगाने के लिए आज सवेरे खेत पर जा रहा था। हरगांव चादन से नेशनल हाईवे 4 लाइन पर ट्रैक्टर लेकर गया तभी उसका ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर फोर लाइन सड़क से नीचे गिरने पर कई कलाबाजी खाते हुए खाईं में जा गिरा। जिसमें चालक आशीष की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई | साथी अनुज गम्भीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
You may also like
मुंबई के युवा क्रिकेटर मुसheer खान ने इंग्लैंड में मचाई धूम
केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होंगे श्रमिक : लीलाधर
स्वास्थ्य विभाग टीम ने अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर मारा छापा, अनुपस्थित डाक्टराें व कर्मचारियों में मचा हड़कम्प
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडाेजर, खाली हुई 53 बीघा जमीन
कूलर में उतरे करंट से युवक की मौत