उज्जैन, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन की बडऩगर तहसील के समीप ग्राम झालरिया में बुधवार दोपहर में डबरी में नहाने गए तीन बच्चे डूबने लगे. यह देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान अन्य बच्चों ने एक को तो बचा लिया. लेकिन दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हा गई. पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे ममेरे भाई है.
बुधवार दोपहर में ग्राम झालरिया निवासी अयाज खान 14 वर्ष, मामेरे भाई रेहान खान 14 वर्ष निवासी चित्तौड़ Rajasthan और जाहिद खान 15 वर्ष गांव के समीप डबरी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए. जब तीनों गहरे पानी में डूब रहे थे तब डबरी के पास ही कुछ अन्य बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने शोर मचाया और हिम्मत दिखाते हुए जाहिद को बाहर निकाल लिया. लेकिन रेहान और अयाज गहरे पानी में समा गए. बच्चों की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में गोताखोर ने दोनों बच्चों के शव बाहर निका लिए. पुलिस ने बताया कि मृतक रेहान खान छुट्टियों में अपने नाना के घर झालरिया आया हुआ था. उसका ममेरा भाई अयाज गांव में ही रहता था. दोनों साथ में खेलते और घूमते थे. बुधवार को उन्होंने अपने दोस्त जाहिद के साथ नहाने का प्लान बनाया था.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
पीवीएल 2025: बेंगलुरु को 3-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची मुंबई मीटियर्स
तेरे माथे मुकुट बिराज रहयौ… श्री गोवर्धन महाराज, विदेशी भक्ताें ने भी की गोवर्धन पूजा
महापर्व छठ को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने विभिन्न तालाबों का किया निरीक्षण
लड़कियों को बड़े उम्र के पुरुषों में क्यों होती है रुचि?
महुआ माजी ने किया छठ घाटों का निरिक्षण, दिया निर्देश