भोर में हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मीरजापुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप्र के मीरजापुर स्थित कोतवाली देहात क्षेत्र के भिस्कुरी अटारी हाईवे पर मंगलवार की भोर लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार करीब 16 कांवड़ियों में से 9 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य बनी रही। पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
'उदयपुर फाइल्स' मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की सुनवाई 8 अगस्त तक टली, सीबीएफसी से मांगा जवाब
'मुझसे शादी करोगी' के 21 साल पूरे, अनीस बज्मी बोले- 'आज चेहरे पर मुस्कान आ जाती है'
'सरकार में ट्रंप को झूठा कहने की हिम्मत नहीं', मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला
पत्नी की गलतियों से पति की जिंदगी पर पड़ने वाले प्रभाव
अतीत को याद कर आजˈ भी कांप जाती हैं सनी लियोन, कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..