नाहन, 25 जून (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में दो दर्जन छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी शिक्षक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विधायक रीना कश्यप ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा हैं, बल्कि यह छात्राओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने कहा, मैं इस निंदनीय घटना की घोर भर्त्सना करती हूं और पीड़ित बेटियों तथा उनके परिजनों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी हूं। उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
गौरतलब है कि यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश का माहौल है और लोगों ने भी दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
व्हाट्सएप स्टेटस में नया रंग: 2025 में इंस्टाग्राम जैसी स्टाइलिश फीचर्स की धूम
'दरिंदगी की सारी हदें पार' 12 साल की बांग्लादेशी बच्ची से 3 महीने में 200 आदमियों ने किया रेप, पुलिस एक्शन में अब तक 10 गिरफ्तार
मजेदार जोक्स: सुनो, तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
(अपडेट) उप्र. के फतेहपुर में विवादित स्थल पर हिंदू संगठनों ने लगाया ध्वज, प्रशासन ने वार्ता कर बहाल की शान्ति व्यवस्था
मप्र के अनूपपुर में तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत