New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (एसएफ एसी) की 26वीं प्रबंध मंडल एवं 21वीं वार्षिक सामान्य निकाय (एजीएम) बैठक Monday को कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्यण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी (उपाध्यक्ष) सहित विभिन्न बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एसएफएसी छोटे किसानों को संगठित करने, उन्हें आधुनिक बाजार से जोड़ने तथा कृषि मूल्य श्रृंखला में सुधार लाने की दिशा में सरकार की दृष्टि को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, दक्षता और किसान-केंद्रित दृष्टिकोण को निरंतर बनाए रखना एस एफ ए सी प्राथमिकता होनी चाहिए.बैठक में वर्ष 2020-21 से लेकर वर्ष 2024-25 तक के वार्षिक लेखा परीक्षित खातों एवं वार्षिक प्रतिवेदनों की पुष्टि और अनुमोदन किया गया. साथ ही, वर्ष 2025-26 के लिए सांविधिक लेखा परीक्षकों की नियुक्ति सरकारी ई-मार्केटप्लेस पोर्टल के माध्यम से करने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और प्रतिस्पर्धी बन सकेगी.बैठक में एसएफएसी की प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा की गई.
उल्लेखनीय है कि एस एफ ए सी केंद्र सरकार की 10,000 किसान उत्पादक संगठन (एफ पी ओ) योजना की प्रमुख क्रियान्वयन संस्था है, जिसका उद्देश्य छोटे एवं सीमांत किसानों को संगठित कर उन्हें बाजार से जोड़ना और उत्पादन से विपणन तक की श्रृंखला को सशक्त बनाना है. विभिन्न राज्यों में सैकड़ों एफ पी ओ द्वारा व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ की जा चुकी हैं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना के तहत एसएफएसी द्वारा मत्स्य उत्पादक संगठनों एवं मत्स्य सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे मत्स्य उत्पादन, विपणन और मूल्य संवर्धन में सुधार हो रहा है. ई–राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एन ए एम ) के माध्यम से एसएफएसी देशभर में कृषि वस्तुओं के डिजिटल व्यापार को प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे किसानों को पारदर्शी मूल्य खोज और राष्ट्रीय बाजार की सुविधा प्राप्त हो रही है.
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत एसएफएसी द्वारा शहद एफ पी ओ को आधुनिक प्रसंस्करण, गुणवत्ता सुधार और विपणन ढांचे से जोड़ा जा रहा है. साथ ही, एसएफएसी मूल्य स्थिरीकरण कोष का फंड मैनेजर है, जिसके माध्यम से दालों, प्याज और अन्य कृषि-बागवानी वस्तुओं की खरीद और भंडारण किया जा रहा है, जिससे मूल्य स्थिरता और उपभोक्ता सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान मिला है.
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं

Rajpur Seat: बिहार के राजपुर में 40 साल बाद मिली थी कांग्रेस को दूसरी जीत, इस बार जदयू के पास बदला लेने का मौका?

23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए प्रावधानों को प्रस्ताव में करें शामिल

मप्र में हर मतदाता का होगा वेरिफिकेशन, एसआईआर को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश




