मीरजापुर, 12 मई . जनपद की अहरौरा पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के खोरिया जंगल मोहाल में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गो-तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार बदमाशों में अशोक कुमार राजभर, निवासी रामगढ़, भभुआ (बिहार), और मनोज कुमार यादव, निवासी मीरापुर, अहरौरा (मीरजापुर) शामिल हैं. मुठभेड़ में अशोक को बाएं पैर में तथा मनोज को दाहिने पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया. दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
पुलिस ने मौके से 25 गोवंश, दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस द्वारा अंजाम दी गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अहरौरा थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Health: प्लास्टिक या स्टील, कौनसी बोतलों को फ्रिज में रखना है सही, क्लिक कर जानें यहाँ
UPI : भारत में UPI पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव, 16 जून से लागू होंगी नई गाइडलाइंस
टीआई पर महिला को धक्का देने और पति को बाल पकड़ ले जाने का आरोप
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सतर्कता बढ़ी, स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट फिर से शुरू
राजस्थान का वो मंदिर जिसके खम्बें हर घंटे बदलते हैं रंग, वीडियो देख नहीं होगा यकीन