अगली ख़बर
Newszop

ग्यारह हजार दीपों से जगमगाया चेतना सरोवर, भव्य देव दीपावली पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Send Push

मीरजापुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . विकास खंड कोन के चेतगंज बाजार स्थित चेतना सरोवर और विष्णु मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने 11 हजार दीप जलाकर पूरे क्षेत्र को आलोकित कर दिया. दीपों की मनमोहक ज्योति से सरोवर और मंदिर परिसर का नजारा अद्भुत दिखाई दिया.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोलियां बनाईं. आयोजकों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उत्साहवर्धन किया.

शाम होते ही चेतना सरोवर और विष्णु मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर देव दीपावली का पर्व हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाने में सहभागी बने. दीपों की रौशनी से पूरा वातावरण भक्ति और सौंदर्य से भर गया.

इस अवसर पर आयोजक डॉ. पवन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार गुप्ता, ईश्वर चंद्र यादव, कामता प्रसाद अग्रहरी, राहुल अग्रहरी, मनराज यादव, कुंदेश्वर उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु व बच्चे उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें