जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने Monday को मानसरोवर क्षेत्र में महारानी फार्म-मानसरोवर लिंक ब्रिज के नवीनीकरण कार्य का फीता खोलकर लोकार्पण किया. लगभग 6 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुलिया के नवीन निर्माण कार्य के अंतर्गत बॉक्स कल्वर्ट पद्धति से इसकी ऊंचाई 2 मीटर तक बढ़ाई गई है. इससे वर्षाकाल में पुलिया पर द्रव्यवती नदी के जल का बहाव नहीं होने से पुलिया पर यातायात सुचारू होगा तथा आमजन को बड़ी राहत मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि दुर्गापुरा टोंक रोड़ क्षेत्र को मानसरोवर से जोड़ने वाली यह पुलिया महारानी फार्म एवं अग्रवाल फार्म के मध्य द्रव्यवती नदी पर स्थित है. पूर्व में इस पुलिया की ऊंचाई कम होने के कारण वर्षाकाल में नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बहकर निकलता था, जिससे यातायात अवरूद्ध हो जाता था. आमजन को इससे होने वाली परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, नगर-निगम ग्रेटर उप-महापौर पुनीत कर्णावट सहित जेडीए एवं संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
झीलों और नदियों में अवैध मछली शिकार पर रोक, राजस्थान सरकार ने तय किया इतना भारी जुर्माना
ठाकुरद्वारा कोचिंग एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, भेजे 51 हजार रुपये!
जीएसटी रिफाॅर्म से आमजन को मिलेगी राहत, आवश्यक वस्तुओं के घटेंगे दाम : प्रतिभा शुक्ला
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब` एक दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
W,W,W: Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, अबू धाबी में श्रीलंका के 3 विकेट चटकाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड