कानपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के आरोपित धीरज उपाध्याय उर्फ दीनू के भाई संजय उपाध्याय को क्राइम ब्रांच ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। संजय के खिलाफ चकेरी थाने में लूट व जमीन कब्जाने और 50 लाख रंगदारी का मामला दर्ज है। इसके अलावा कोतवाली, नवाबगंज थाने में भी चार मामले दर्ज हैं। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने दी।
चकेरी के लाल बंगला काज़ीखेड़ा इलाके में रहने वाले मनोज कुमार द्वारा साल 2022 में जमीन पर कब्जा करने, लूट और 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के गम्भीर आरोप लगाते हुए चकेरी थाने में अनूप शुक्ला, रचित पाठक, दीपक जादौन, रामभरोसे दुबे, अमन शुक्ला, नीरज दुबे समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
जब यह मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा तो जांच में दीनू उपाध्याय और उसके भतीजे मनु और भाई संजय उपाध्याय का नाम प्रकाश में आया था। इज़के बाद से ही संजय फरार हो गया था। जबकि मनु को पिछ्ले महीने प्रयागराज से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपित संजय के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट, गाली गलौज जान से मारने की धमकी, नवाबगंज थाने में हत्या के प्रयास, एससी एसटी, आर्म्स एक्ट समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। तभी से आरोपित फरार हो गया था। जिसे अब गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
45 साल की विकासगाथा: जब पूर्व PM इंदिरा गांधी के प्रयास से ऊर्जा का सपना बना उमरिया की पहचान
कांवड़ यात्रा की आड़ में आए शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी : सीएम नायब सिंह सैनी
फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही रश्मिका मंदाना, कहा- 'बस थोड़ा और इंतजार…'
शिशिर सोमवंशी की कविता संग्रह 'शायद तुमने हो पहचाना' का लोकार्पण
प्रयागराज के कौंधियारा में हुई लाखों की लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार