Next Story
Newszop

इंदौरः शहर के जल जमाव के 112 से अधिक स्थानों को किया गया चिन्हित

Send Push

– निगम आयुक्त द्वारा आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

इन्दौर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून सीजन के दौरान संभावित जल जमाव की स्थितियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए इंदौर नगर निगम ने आपदा प्रबंधन प्रणाली को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया है। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर के 112 से अधिक जल जमाव संभावित स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं।

इस संबंध में आयुक्त शिवम वर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को सिटी बस ऑफिस सभागृह में समस्त टीम के सदस्यों को ओरिएंटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा प्रबंधन के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, उपायुक्त शैलेश अवस्थी, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेई, मनीष पांडे एवं समस्त आपदा प्रबंधन की टीम उपस्थित थीं।

आयुक्त वर्मा द्वारा जल जमाव की समस्या से त्वरित राहत देने के लिए निगम की आपदा प्रबंधन टीम गठित की गई है, जो रात्रिकालीन निगरानी सहित पूरे वर्षाकाल में सक्रिय रूप से कार्य करेगी। इस टीम में जनकार्य, ड्रेनेज, वर्कशॉप एवं विद्युत विभाग के अनुभवी कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है। टीम के सदस्यों को कार्य की दक्षता के लिए ओरिएंटेशन प्रेजेंटेशन के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।

नगर निगम द्वारा चिन्हित सभी जल जमाव संभावित स्थलों की मॉनिटरिंग के लिए समस्त जोनल कार्यालय पर नाइट मॉनिटर की तैनाती की जा रही है, जो रात के समय जलभराव की स्थिति की निगरानी करेंगे एवं आवश्यकतानुसार टीम को सूचित करेंगे। इन मॉनिटर्स को तत्काल रिस्पॉन्स की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।

जल भराव की स्थिति में निगम की टीम केवल जल निकासी कार्य ही नहीं करेगी, बल्कि यातायात को सुगम बनाए रखने हेतु भी तत्काल आवश्यक कदम उठाएगी। वाहन चालकों व नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखना टीम की प्राथमिकता में रहेगा।

आयुक्त शिवम वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रबंधन टीम को रेनकोट, रिफ्लेक्टर जैकेट्स, टॉर्च, पंपिंग मशीन, रस्सियां, गेती, फावड़ा, सब्बल, घन एवं अन्य जरूरी उपकरणों से पूर्णतः लैस रखा जाए। सभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे वर्षाकाल में पूर्ण सतर्कता बरतें और जलजमाव की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now