– रीवा शहर में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे, उप मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को राजनिवास सर्किट हाउस रीवा में वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रीवा को हराभरा बनाने के लिये चयनित स्थलों में एक लाख पौधे लगाये जाएंगे। उन्होंने वृक्षारोपण से पूर्व की सभी तैयारियाँ पूर्ण करने तथा आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि चयनित किये गये स्थलों में व्यापक पैमाने पर छायादार, फलदार औषधीय पौधों का वृक्षारोपण करते हुए सड़क के किनारे भी वृक्षारोपण करें तथा पूर्व के रोपित पौधों के रिक्त भूमि में भी वृक्षारोपण कर गैप फिलिंग करें। उन्होंने कहा कि व्यापक पैमाने पर किये गये वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलित होगा तथा सड़क के किनारे किये गये वृक्षारोपण से शहर की सुंदरता बढ़ेगी।
शुक्ल ने कहा कि वृक्षारोपण सामाजिक दायित्व के साथ पुण्य का भी कार्य है। इससे आमजनों, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों सहित अन्य लोगों को भी जोड़े। उन्होंने रोपित पौधों की पूर्ण सुरक्षा के इंतजाम किये जाने के भी निर्देश दिये।
बताया गया कि पशु चिकित्सा महाविद्यालय में 40 हजार, लक्ष्मणबाग की भूमि में 20 हजार, पीटीएस एवं इंजीनियरिंग कालेज कैम्पस में 15-15 हजार तथा रतहरा कैनाल ट्रैक में दस हजार वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाई गयी है। साथ ही शहर की सड़कों के किनारे भी वृक्षारोपण किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने माँ शारदा के किए दर्शन
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने गुरुवार को मैहर में त्रिकूट पर्वत पर विराजी माँ शारदा के दर्शन कर विधिवत पूजन, अर्चन किया और प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्य की मंगलकामना की।
श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए शुक्ल, गौमाता की सेवा और पूजा-अर्चना की
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल गुरुवार को लक्ष्मणबाग, रीवा में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने कथा का श्रवण किया और कथा व्यास पंडित श्री बाला व्यंकटेश शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौवंशों को फल खिलाकर गौ सेवा की तथा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ग्रैंड चेस टूर : डी. गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया, लगातार पांचवीं जीत के साथ एकल बढ़त बनाई
वेस्टइंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट: केरी और वेबस्टर ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी, टॉप ऑर्डर फिर रहा नाकाम
शुक्रवार के शुभ रवि योग में किन 5 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें नौकरी और व्यवसाय में सफलता का योग
मौसम अलर्ट के बीच अलवर कलक्टर ने लोगों से की अपील, तेज बहाव और रपट वाले स्थानों से दूर रहने की दी सलाह
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज