कोलकाता, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . दुर्गा पूजा की शुरुआत से ठीक पहले कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिस कारण Saturday से कोलकाता सहित आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से sunday तक दक्षिण बंगाल में गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी जारी रहेगी. हालांकि Saturday तक भारी वर्षा की आशंका नहीं जताई गई है.
अधिकारियों ने बताया कि म्यांमार तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से उत्तर बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव क्षेत्र बनेगा, जो शुक्रवार तक डिप्रेशन का रूप ले सकता है. वहीं 30 सितम्बर (अष्टमी) के आसपास खाड़ी में एक और चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना जताई गई है.
शुक्रवार से कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण 24 परगना, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर और झाड़ग्राम में Saturday को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
उत्तर बंगाल में अभी भारी बारिश की संभावना नहीं है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है. शुक्रवार को कूचBihar में वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि Saturday को उत्तर बंगाल के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. कोलकाता में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Travel Tips: रिटायमेंट पार्टी के लिए शानदार जगह है Trishla Farmhouse, आज ही कर लें बुक
अहमदाबाद टेस्ट: 162 पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी, सिराज ने झटके 4 विकेट
AFG vs BAN 1st T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सूरज की रोशनी से बदलें अपनी जिंदगी: 15 मिनट में 5 बड़ी बीमारियों से छुटकारा!
'हमारी भूमि में गौरव की नई ऊंचाई हासिल करने की क्षमता', पीएम मोदी ने भागवत के संबोधन की सराहना की