जींद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव किलाजफरगढ़ के निकट मंगलवार देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव करसोला निवासी दिनेश मंगलवार रात गांव किलाजफरगढ़ शिवरात्रि के उपलक्ष में जागरण में गया हुआ था। देर रात को वह जागरण से अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। गांव से निकलते ही कुछ दूरी उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। दिनेश अपने दोनों साथियों को बाइक के पास छोड़ कुछ दूरी पर पट्रोल लेने चला गया। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने दिनेश को टक्कर मार दी। जिसमें दिनेश की मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बुधवार को जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
बांग्लादेश : एनसीपी नेता ने स्वास्थ्य सलाहकार को मुहम्मद यूनुस के 'भाई-भतीजावाद' की उपज बताया
'खेलो भारत नीति 2025' से खेल सामग्री के आयात पर भारत की निर्भरता कम होगी : रिपोर्ट
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमतिˏ
वाराणसी विकास प्राधिकरण नेट जीरो लाइब्रेरी बनाएगा,परियोजना में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में 1227 व्याख्याताओं की पदोन्नति, अब तक सात हजार से अधिक पदोन्नति आदेश जारी