हुगली, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) .
हुगली जिले के रिषड़ा में Saturday को रिषड़ा समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा मंडप का उद्घाटन करते हुए श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि सच्चा सनातनी वही है जो सभी धर्मों को साथ लेकर चलता है. उन्होंने कहा कि रिषड़ा एक मिनी भारत है, जहां विभिन्न धर्मों के अनुयायी आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहते हैं.
कल्याण बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, “एक सच्चे सनातनी का कर्तव्य है कि वह सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चले. जो ऐसा नहीं करता, वह सच्चा सनातनी नहीं हो सकता.” उन्होंने इस अवसर पर रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका और उनके पूरे परिवार का व्यक्तित्व समावेशी रहा है. उन्होंने हमेशा रिषड़ा के विकास और सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी है. साथ ही स्थानीय पार्षद सुखसागर मिश्रा की सक्रियता और सेवाभाव को भी सराहा.
सभा में मौजूद भारी भीड़ की ओर इशारा करते हुए सांसद ने कहा कि यह जनसमर्थन स्पष्ट करता है कि नगर पालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा किस प्रकार आम जनता से जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम में उन्होंने यह भी घोषणा की कि रिषड़ा मातृ सदन में ट्रॉमा केयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा जल्द ही कैंसर रोगियों के लिए कीमोथेरेपी की आधुनिक सुविधा भी अस्पताल में शुरू होगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि रिषड़ा मातृ सदन को हुगली जिले के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की श्रेणी में शामिल कराया जाएगा.
संबोधन के बाद कल्याण बनर्जी ने भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा गणेश, कार्तिकेय और देवी सरस्वती व लक्ष्मी के साथ जीवंत रूप में स्थापित की गई है. उद्घाटन के बाद से ही हजारों श्रद्धालु पंडाल में देवी दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
2 October 2025 Rashifal: इस राशि के जातकों को हो सकता है आर्थिक लाभ, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन
27 साल तक नहीं आए पीरियड्स, मां बनने की थी चाहत, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान!
कोरियन महिला ने बताए चावल रगड़ने के 2 तरीके, 90% लोग गलत तरह कर रहे इस्तेमाल, पहली बार में चमकेगी त्वचा!
ये सस्ते रोबोट मिनटों में कर देंगे घर साफ, करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, सेल में आखिरी मौका
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक