लंदन, 29 अप्रैल . चीन के दिग्गज स्नूकर खिलाड़ी डिंग जुन्हुई सोमवार को स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए. उन्हें गत चैम्पियन बेल्जियम के लुका ब्रेसेल ने 13-4 के बड़े अंतर से हराया. वहीं, उनके हमवतन और युवा खिलाड़ी सि जियाहुई ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
डिंग जुन्हुई का सपना फिर अधूरा
38 वर्षीय डिंग पहले ही सोमवार के फाइनल सत्र से पहले लगभग हार के करीब थे. वह ब्रेसेल से 12-4 से पीछे चल रहे थे. सोमवार को ब्रेसेल ने महज 15 मिनट में 71 अंकों की ब्रेक लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब वह क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जुड ट्रंप से भिड़ेंगे. डिंग, जिनके नाम 15 रैंकिंग खिताब हैं, अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सके हैं. इस साल उन्होंने जर्मनी के जाक सुरेटी को 10-7 से हराकर पांच साल में पहली बार टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
सि जियाहुई ने फिर दिखाया दम
दूसरी ओर, 22 वर्षीय सि जियाहुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन के बेन वूलास्टन को 13-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड नंबर-13 सि अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के रॉनी ओ’सुलिवन से भिड़ेंगे. ओ’सुलिवन ने चीन के पांग जूनशू को 13-4 से हराया.
—————
दुबे
You may also like
'ज्ञान पोस्ट' के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंचेगी शिक्षा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
आईपीएल के इतिहास में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक साथ ध्वस्त कर दिए इतने रिकॉर्ड
Family ID Verification 2025: फैमिली आईडी को तुरंत कराएं अपडेट, वरना रुक सकते हैं सरकारी लाभ
युवक की गोली मारकर हत्या, घंटों सड़क जाम
मोतिहारी में 2 लाख रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार